Friday , October 25 2024

बिहार: किश्तों पर घूस लेने वाला दाराेगा विजिलेंस के हत्थे चढ़ा

बिहार: एससी/एसटी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक ने एक मामले में 40 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। सूचक ने इस बात की शिकायत निगरानी टीम से की।

विशेष निगरानी टीम ने नालंदा जिला में एससी/एसटी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान को 14 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में विशेष निगरानी विभाग का कहना है कि एससी एसटी थाना में तैनात अरुण पासवान ने 40 हजार रिश्वत की मांग की थी, जिसकी प्रथम किस्त 14000 रुपए दी गई। विशेष निगरानी इकाई की टीम ने 4 मार्च को मामला दर्ज किया और 5 मार्च को दरोगा अरुण पासवान को 14 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए 6 मार्च को विशेष निगरानी न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।

Check Also

KBC 16 के 5 सवाल, जो घुमा देंगे दिमाग, ज्ञान के पुजारी भी जवाब देने में होंगे कन्फ्यूज!

KBC 16 Questions: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों दर्शकों का …