Sunday , May 19 2024

काशी से अयोध्या के लिए जल्द शुरू हो सकती है उड़ान

रामलला के भव्य धाम तक जाने के लिए काशी से अयोध्या के बीच हवाई सफर अप्रैल से शुरू हो सकता है। 72 सीटर विमान सेवा के प्रस्ताव पर डीजीसीए की अनुमति का इंतजार है। इसके अलावा समर शेड्यूल में पटना, पंत नगर, खजुराहो और जयपुर के हवाई सफर को शामिल किया गया है। डीजीसीए ने वाराणसी-इंदौर विमान सेवा को मंजूरी दी है। बाकी प्रस्तावों पर 15 मार्च को मुहर लगने की उम्मीद है।

वाराणसी से अयोध्या और पंतनगर के लिए विमान सेवा 31 मार्च से शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर मार्च के पहले सप्ताह तक अनुमति की उम्मीद जताई जा रही है। लगभग 15 मार्च तक कंपनियों की ओर से उड़ान सेवा का समर शेड्यूल जारी किया जाएगा। समर शेड्यूल में जयपुर, पटना, खजुराहो आदि शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या और पंतनगर के लिए भी विमान शुरू हो सकता है। जिसके लिए जल्द ही कंपनियों के द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि अभी समर शेड्यूल के लिए जारी नहीं हुआ है। लगभग 15 मार्च तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

Check Also

एटीएस के पास पुख्ता सबूत, मर्चेंट नेवी कर्मी ने पाक से साझा की देश की सुचनाएं

आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस) लखनऊ ने गोरखपुर पिपराइच के मर्चेंट नेवी कर्मी के खिलाफ …