जो जहां दिखा, वहीं उसे गोली मार दी। महिला बेड पर ही मारी गई। उससे पहले बेटा आंगन के पास बरामदे पर और पिता उसी की दूसरी तरफ पाये के पास। पूरे परिवार को मार डालने के इरादे से आए अपराधियों के मन में न तो पुलिस का खौफ होगा और न आसपास के लोगों डर। तभी तो इस तरह फायरिंग कर जान लेते हुए कमरे तक गया और अंतिम तौर पर महिला को मारने के बाद अपराधी भाग गए। मारने वाला एक था या कई, यह अभी सामने नहीं आया है, लेकिन वारदात के बाद बिहार के मधेपुरा में भारी तनाव है। मधेपुरा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और दिवंगत शरद यादव के बीच चुनावी जंग के लिए चर्चित रहा था। फिलहाल बाहुबली से राजनीतिज्ञ बने पप्पू यादव यहां के चर्चित चेहरा हैं।
सर्च ऑपरेशन चला रही मधेपुरा पुलिस घटना भर्राही ओपी क्षेत्र के शकरपुरा गांव की है। एक साथ परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर गई है। किसने और क्यों हत्या की, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इलाके की नाकेबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मरने वालों की पहचान… सूर्य नारायण साह (50) अनिता देवी (47) (पत्नी) प्रद्युम्न साह ( 25) (बेटा)