Wednesday , November 6 2024

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की बैठक आज

एक देश, एक चुनाव पर विचार करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को होने की संभावना है। बैठक में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाओं पर भी विचार किया जाएगा।

राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर चर्चा हो सकती है

सूत्रों ने कहा कि हालांकि “अनौपचारिक” बैठक के लिए लिखित एजेंडा जारी नहीं किया गया है, पर इसमें राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर चर्चा हो सकती है। समिति ने अपनी पहली बैठक में राजनीतिक दलों की राय जानने का फैसला किया था। समिति ने दलों को पत्र लिखकर उनके विचार मांगे थे।

विधि आयोग का विचार भी सुना है

आपसी सहमति से किसी तारीख पर बातचीत का भी अनुरोध किया था। समिति ने पार्टियों को उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा था। समिति ने एक साथ चुनाव कराने पर विधि आयोग का विचार भी सुना है। इस मुद्दे पर दोबारा विधि आयोग को बुलाया जा सकता है।

Check Also

Sharda Sinha का अंतिम संस्कार पटना में ही क्यों? बेटे ने बताया पिता से जुड़ा कनेक्शन

Sharda Sinha Funeral Latest Update: शारदा सिन्हा की मौत की खबर से उनके परिवार का …