Tuesday , October 22 2024

लगातार दूसरी जीत से गदगद हुए सूर्यकुमार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। भारत ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। सूर्यकुमार ने कहा कि सभी अच्छा कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने अपनी कप्तानी पर कहा कि खिलाड़ी मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं बनने दे रहे। खिलाड़ियों को उनका रोल समझा दिया गया है।

रिंकू सिंह की तारीफ कर गए सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव ने कहा, सभी खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं। साथ ही वह मेरे ऊपर एक कप्तान के तौर पर ज्यादा दबाव नहीं बनने दे रहे हैं। मैंने पहले ही अपने खिलाड़ियों से कह दिया था कि पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहें और उसी हिसाब से तैयारी करें। पिछले मैच में भी हमने रिंकू सिंह को देखा था और इस मैच में भी उन्होंने काफी अच्छा खेला।

सूर्या के बल्ले से निकले 19 रन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार के बल्ले से 19 रन निकले। सूर्या ने 10 गेंद का समाना करते हुए 2 सिक्स लगाए। पहले मैच में सूर्या ने 80 रन की पारी खेली थी।  

Check Also

Womens T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने आज अपनी …