Monday , October 28 2024

आज ब्रज में पीएम मोदी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दर्शन-पूजन को भी जाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट और एलिवेटेड/मेट्रो ट्रैक को मंजूरी दे सकते हैं। पीएम चार घंटे पांच मिनट यहां रुकेंगे।

श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्हैया की नगरी मथुरा आ रहे हैं। वे बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट और एलिवेटेड/मेट्रो ट्रैक को मंजूरी दे सकते हैं। पीएम चार घंटे पांच मिनट यहां रुकेंगे। सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन-दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचेंगे। वहां 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे।

मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री व सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य नाटक को देखेंगे। मीरा बाई पर डाक टिकट जारी करेंगे और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। शाम 7.45 बजे वापसी प्रस्तावित है। पीएम के स्वागत को सीएम योगी खुद मथुरा में मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ दोपहर 2.30 बजे मथुरा पहुंच जाएंगे।

बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार मथुरा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को प्राप्त हुए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आर्मी हेलीपैड से सीधे रेलवे ग्राउंड पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में मीराबाई जयंती के कार्यक्रम में जाएंगे। उनका बांके बिहारी दर्शन का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार पीएम दोपहर 3.15 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। 3.40 बजे आर्मी हेलीपैड पर आगमन होगा।

यहां से 3.45 बजे सड़क मार्ग के रास्ते होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर चार बजे पहुंचेंगे। यहां पूजन-दर्शन के बाद 4.15 बजे रेलवे ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। 4.30 बजे ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में पहुंचेंगे। 4.30 से 7.30 बजे तक मीराबाई जयंती समारोह में शामिल होंगे। शाम 7.35 बजे सड़क मार्ग से होते हुए 7.40 बजे आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 7.45 बजे दिल्ली को रवाना हो जाएंगे।

इन सौगातों की आस
बांके बिहारी कॉरिडोर को बजट मंजूरी
ब्रॉडगेज के स्थान पर एलिवेटेड/मेट्रो ट्रैक को मंजूरी
टेक्सटाइल पार्क की सौगात मिलने की उम्मीद
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तृतीय चरण को अमल में लाने की उम्मीद
वेटरनेरी विवि को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने की उम्मीद
मथुरा को एनसीआर में शामिल करने की घोषणा की उम्मीद
संपूर्ण मथुरा-वृंदावन को गंगाजल की सौगात
एनएचएआई के रिंग रोड प्रस्ताव को मंजूरी की घोषणा की उम्मीद
एनएचएआई के ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की घोषणा की उम्मीद

Check Also

UP By Election 2024: BJP की लिस्ट जारी, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव?

BJP Released Candidate List: यूपी विधानसभा उपुचनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 7 सीटों पर …