Saturday , September 14 2024

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की अदालत ने मंजूर की निगरानी याचिका

रामचरित मानस पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किल बढ़ गई है। प्रभारी जिला जज सुभाष चंद्र तिवारी की अदालत ने मामले में दाखिल निगरानी याचिका मंजूर कर ली। साथ ही सुनवाई की अगली तिथि 11 दिसंबर तय कर दी। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को नोटिस जारी करने का आदेश भी पारित किया है।

अधिवक्ता अशोक कुमार की तरफ से दाखिल निगरानी याचिका में कहा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से देश-विदेश के असंख्य हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। टिप्पणी से लोगों के बीच जाति ,धर्म और भेदभाव उत्पन्न कर अराजकता को बढ़ाया है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया, जो क्षम्य नही है। अदालत ने याचिका को मंजूर कर ली और सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी।

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …