Tuesday , September 17 2024

वर्ल्‍ड कप 2023: भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराया

भारतीय टीम ने रविवार को गत चैंपियन इंग्‍लैंड को वर्ल्‍ड कप 2023 के 29वें मैच में 100 रन से मात देकर लगातार अपनी छठी जीत दर्ज की। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा इस शानदार जीत के बावजूद अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्‍ट नहीं हुए। रोहित शर्मा ने बल्‍लेबाजों पर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्‍की कर ली है।                

रोहित शर्मा बल्‍लेबाजों से नाखुश  

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि पहले बल्‍लेबाजी करने पर चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्‍होंने साथ ही कहा कि हमारे बल्‍लेबाजों ने अपेक्षा से 30 रन कम बनाए।         

Check Also

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही ‘हिटमैन’ ने अपने नाम किए ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल से चले आ रहे टी20 …