Saturday , September 14 2024

बलिया: हाईवे किनारे सूटकेस में मिली टुकड़ों में किशोरी की लाश

बलिया के दया छपरा-प्रसाद छपरा के बीच एनएच-31 के किनारे लाल रंग के सूटकेस में किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश कई टुकड़ों में और सड़ी-गली हालत में थी। मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे किशोरी की शिनाख्त हो सके।
यूपी के बलिया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हाईवे किनारे एक खेत में बंद पड़े सूटकेस में टुकड़ों में किशोरी की सड़ी-गली लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि सूटकेस में लाश किसकी है। शव के टुकड़े पूरी तरह से सड़ चुके हैं। इधर, सूटकेस में लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सोनभद्र-चंदौली की सीमा पर एक ऐसी ही लाश पुलिस को सूटकेस में मिली थी। जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है।
सूटकेस खोलते ही उड़ गए सभी के होश
बलिया के दया छपरा-प्रसाद छपरा के बीच एनएच-31 से 100 मीटर दूर खेत में रविवार सुबह ग्रामीणों ने लाल रंग का सूटकेस फेंका देखा। दिल्ली के श्रद्धा कांड के शक पर ग्रामीणों ने बैरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, एसएचओ धर्मवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूटकेस को खोला गया तो वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए।
उसमें कई टुकड़ों में किशोरी की सड़ी गली लाश पड़ी मिली। दुर्गंध इतनी थी कि वहां खड़ा होना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किशोरी के गले में एक माला है। उसकी उम्र 15 से 16 साल के बीच आंकी जा रही है। आशंका जताई जा रही है ट्रॉली बैग को हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंका गया होगा।
कुत्ते आदि बैग की खींचकर खेत तक लेकर आए होंगे। फिलहाल पुलिस कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कह पा रही है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ भी हो सकता है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट पर ही कुछ निष्कर्ष निकासा जा सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …