Saturday , October 26 2024

IGNOU जून टीईई 2023 एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी ..

इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ने इग्नू जून टीईई 2023 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इग्नू द्वारा चालाए जा रहे ऑनलाइन कोर्सों का फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 11 जुलाई को जारी किया गया है। जो अभ्यर्थी इग्नू विश्वविद्यालय की टर्म एंड एग्जाम में भाग ले चुके हों वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट igou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  आपको बता दें कि इग्नू टीईई जून परीक्षा 19 जून 2023 से 7 जुलाई तकसे देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एग्जाम रोजाना दो सत्रों में होता था- पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाती थी। IGNOU जून टीईई का रिजल्ट ऐसे चेक करें: इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिख रहे लिंक IGNOU June TEE 2023 रिजल्ट पर क्लिक करें। अब स्टूडेंट्स अपने लॉगइन आईडी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्टकी कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए हार्ड कॉपी रख लें। अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट भी देखते हैं।

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …