Wednesday , November 13 2024

रूखे-सूखे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस तेल का करें इस्तेमाल

मानसून के मौसम में आपके बालों को थोड़ी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। बारिश का पानी, हवा में मौजूद पॉल्यूशन और टॉक्सिन्स के साथ नीचे आता है, जिस वजह से ये पानी बालों को कई तरह के नुकसान पहुंचाता है। इस वजह से बारिश में भीगने के बाद जितना जल्द हो सके, बालों को वॉश करें।इस मौसम में बाल झड़ने की समस्या भी दूसरे सीज़न के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलती है और दूसरी जो कॉमन प्रॉब्लम है वो है स्कैल्प में खुजली। जो कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन सकती है। इन समस्याओं से निपटने में एक ऐसा तेल है, जो साबित हो सकता है काफी असरदार। हम बात कर रहे हैं जोजोबा ऑयल की। जोजोबा ऑयल से स्कैल्प में हो रही खुजली को दूर करने में मदद मिलती है साथ ही ये तेल बालों की खूबसूरती भी बढ़ाता है।

किन-किन समस्याओं में फायदेमंद है जोजोबा ऑयल?

स्कैल्प को रखता है हाइड्रेट

खुजली की सबसे बड़ी वजह स्कैल्प का ड्राई होना है, तो इसे दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें। यह तेल सीबम को बैलेंस करता है, जिससे स्कैल्प मॉइस्चराइज रहता है। साथ ही बालों लंबे समय तक हाइड्रेट रहते हैं।

स्कैल्प की सूजन करता है कम

जोजोबा ऑयल में सूजन को कम करने के गुण होते हैं, जो स्कैल्प की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं। इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड और ओमेगा-9 फैटी एसिड होता है। साथ ही यह तेल विटामिन ई का भी अच्छा स्त्रोत होता है, जिससे स्कैल्प की हेल्दी रहता है।

इन्फेक्शन से बचाता है

जोजोबा ऑयल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो स्कैल्प में हो रही खुजली को दूर करता है। साथ ही इन्फेक्शन होने की संभावनाओं को भी कम करता है।

कैसे करें जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल?

इस्तेमाल से पहले जोजोबा ऑयल को हल्का गर्म कर लें। इसके बाद इस तेल को स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें। आप चाहे तो इसमें जरा-सा नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं। इस तेल से स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें और 2 से 3 घंटे बाद बालों को धो लें। इससे बालों की कई समस्याएं कम होने लगती हैं।

Check Also

Naturally Healthy Kidneys: किडनी को खराब होने से बचाएंगी ये 5 टिप्स, आज ही करें डाइट में शामिल

Naturally Healthy Kidneys: अगर आप अपनी किडनी को नैचुरली हेल्दी बनाए रखते हैं, तो ये …