Thursday , January 9 2025

आपको अरबी के सब्जी को बनाने का आसान तरीका बताएंगे, जानें?

अरबी का स्वाद बहुत ही कम लोगों को पसंद होता है। इस वजह से ये घरों में बनती ही नहीं है, लेकिन आज हम आपको इस सब्जी को बनाने का ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके बाद हर कोई खाएगा इसे चाव से। कितने लोगों के लिए : 4 सामग्री : अरबी- 200 ग्राम, पालक- 1 कप, टमाटर प्यूरी- 1/2 कप, दही- 1/4 कप, हरी मिर्च कटी हुई- 1 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार, जीरा- 1 टीस्पून, अजवायन- 1/4 टीस्पून, हल्दी पाउडर- 1/2 टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून, धनिया पाउडर- 1 टीस्पून, गरम मसाला पाउडर- 1/2 टीस्पून, कसूरी मेथी- 1 टीस्पून, तेल- 1 टेबलस्पून विधि : – अरबी को छीलकर, छोलकर साफ कपड़े से पोंछकर अच्छी तरह से सुखा लें। इसके बाद अरबी को मोटा-मोटा काट लें। – एक पैन में तेल गर्म करें। इसमें जीरा व अजवायन डालकर तड़काएं। – इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया व हल्दी पाउडर डालें। कुछ सेकेंड तक इसे भूनें। अब इसमें अरब के टुकड़े और हरी मिर्च डालें। – अरबी को सुनहरा होने तक भूनें। – अब बारी है इसमें कटे हुए पालक मिलाने की। पालक के गलने तक सारी चीज़ों को पकाना है। – फिर इसमें टमाटर की प्यूरी और दही डाल दें। ऊपर से नमक भी डाल दें। – ढककर 7-10 मिनट सब्जी को पकाएं। – इसके बाद गैस बंद कर दें और सब्जी के ऊपर कसूरी मेथी और गरम मसाला डालें। – गरमा-गरम अरबी पनीर मसाले को रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

Check Also

Mental Health: दिमाग तेज करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स, स्ट्रेस भी रहेगा दूर

Mental Health: अगर आपका दिमाग लगातार परेशान रहता है और आपने काम मन नहीं लगा …