Thursday , January 9 2025

घर पर नास्ते में बनाएं एग सैंडविच, आइए जानते हैं, इसकी क्वीक रेसिपी-

सुबह के नाश्ते में आप झट से एग सैंडविच बना सकते हैं। आइए जानते हैं, इसकी क्वीक रेसिपी। कितने लोगों के लिए : 4 सामग्री : 4-5 ब्रेड स्लाइस, 2-3 उबले हुए अंडे, 1 टी स्पून मिर्च पाउडर, 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, प्याज बारीक कटा हुआ, स्वादानुसार नमक विधि : – सबसे पहले एक बाउल लें, इसमें अंडे को तोड़ लें, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च और काली मिर्च पाउडर मिक्स कर लें। – अब इसे ब्रेड स्लाइस पर फैलाएं। -टमाटर, प्याज से स्टफ कर लें। – तवा गर्म करें, कम मात्रा में घी डालें। – फिर ब्रेड स्लाइस को दोनों तरफ से सेंक लें।

Check Also

Mental Health: दिमाग तेज करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स, स्ट्रेस भी रहेगा दूर

Mental Health: अगर आपका दिमाग लगातार परेशान रहता है और आपने काम मन नहीं लगा …