Monday , December 16 2024

जानें कब से शुरू हो रहा है पवित्र महीना माघ…

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष मास अब अपनी समाप्ति की ओर है। हिंदू वर्ष का दसवां महीना 6 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद माघ महीने की शुरुआत होगी। धार्मिक दृष्टिकोण से हिन्दू धर्म में माघ महीने को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने में भगवान सूर्य, श्री हरि एवं मां गंगा की उपासना का विधान है। मान्यता है कि इस पवित्र मास में पूजा-पाठ, स्नान-दान व व्रत करने से विशेष लाभ मिलता है और देवी देवताओं का आशीर्वाद सदा भक्तों पर बना रहता है।

माघ मास प्रारंभ तिथि

पंचांग के अनुसार माघ मास 7 जनवरी 2023 शनिवार से प्रारंभ होगा और इसका समापन 5 फरवरी को होगा। इस मास में संकष्टि चतुर्थी व्रत, कालाष्टमी, स्वामी विवेकानंद जयंती, बसंत पंचमी, प्रदोष व्रत इत्यादि महत्वपूर्ण पर्व एवं व्रत रखे जाएंगे। शास्त्रों में इस पवित्र मास के संदर्भ में कुछ नियम व उपाय भी बताए गए हैं। जिनका पालन करना व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

माघ मास 2023 में करें यह काम

शास्त्रों के अनुसार माघ महीने में पवित्र गंगा में स्नान करने से व गीता का पाठ करने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस मास में भगवान विष्णु को तिल निश्चित रूप से अर्पित करें। साथ ही नितदिन तुलसी के समान दीपक जलाकर उनकी पूजा करें। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े दान करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

माघ महीने में जरूर करें इस मंत्र का जाप

दु:खदारिद्रयनाशाय श्रीविष्णोस्तोषणाय: च । प्रात:स्नानं करोम्यद्य माघे पापविनाशनम् ।। मकरस्थे रवौ माघे गोविन्दाच्युत माधव । स्नानेनानेन मे देव यथोक्तपलदो भव ।। दिवाकर जगन्नाथ प्रभाकर नमोस्तु ते । परिपूर्णं कुरुष्वेदं माघस्नानं महाव्रतम् ।। माघमासमिमं पुण्यं स्नानम्यहं देव माधव । तीर्थस्यास्य जले नित्यं प्रसीद भगवन् हरे ।।

Check Also

यूपी उपचुनाव में जीत पर CM योगी का आया पहला बयान, जानें क्या कहा?

CM Yogi First Statement on UP By Election 2024 Result : यूपी उपचुनाव में भाजपा …