Saturday , May 18 2024

अगले तीन महीनों में चीन की 60 प्रतिशत से अधिक की आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती-  एक्सपर्ट

कोरोना वायरस ने चीन को बेहाल कर दिया है। पाबंदियों में छूट के बाद चीन में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ-साथ मौत के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है। अस्पताल फुल बताए जा रहे हैं। एक्सपर्ट की माने तो अगले महीनों में चीन में हालत और बदतर होने वाली है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले तीन महीनों में चीन की 60 प्रतिशत से अधिक की आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है इसके साथ-साथ लाखों की संख्या में मौतें भी हो सकती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फीगल-डिंग ने एक ट्विटर थ्रेड में कहा, प्रतिबंध हटने के बाद चीन में अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैं। महामारी एक्सपर्टों का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी और पूरी पृथ्वी की 10 फीसदी आबादी संक्रमित होने की संभावना है। मौत की संख्या लाखों में हो सकती है। टीकाकरण बढ़ाने में असफल से रहे चीनी अधिकारी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीनी अधिकारी बुजुर्गों केटीकाकरण की दर को बढ़ाने, अस्पतालों में देखभाल की क्षमता बढ़ाने और एंटीवायरल दवाओं का भंडारण करने में विफल रहे हैं जो कि देश के 1.4 बिलियन नागरिकों के सामने समस्या खड़ी कर सकता है। फीगल-डिंग ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस के मामलों के डबलिंग होने में अब दिन नहीं लगेंगे बल्कि घंटे होंगे। डबलिंग मामलों का गणना करना भी कठिन हो गया है क्योंकि इतनी तेजी से पीसीआर टेस्ट करना कठिन है। पाबंदियों में ढील के बाद बढ़ने लगीं मौतें चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढीस के बाद से बीजिंग ने सोमवार को कोरोना वायरस को दो और मंगलवार को पांच मौतों की सूचना दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए, फीगल-डिंग ने दावा किया चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को बहुत कम रिपोर्ट किया जा रहा है। चीन ने पिछले सप्ताह कोरोना वायरस को लेकर लगाई गई पाबंदियां हटा ली थी, जिसके बाद वहां के अस्पतालों में बुखार से ग्रस्त लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। उधर वश्वि स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वायरस पहले से ही देश में व्यापक रूप से फैल रहा था, क्योंकि लोग इस महामारी को रोकने के उपायों को नहीं अपना रहे है।  

Check Also

यूक्रेन से युद्ध के बीच चीन पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन की दो दिवसीय यात्रा पर बीजिंग आए हैं। चीन …