Wednesday , January 1 2025

Watch Video: नोटों के बंडल को आग में फेंक रहा इन्फ्लुएंसर, यूजर्स ने जताई निराशा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अमेरिकी  इन्फ्लुएंसर आग में नोटों के बंडल को फेंक रहा है। इसपर लोगों ने नाराजगी जताई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Viral Video: लाइक्स और फॉलोवर्स के लिए आज कल कुछ भी कर रहे हैं। कहीं कोई भूल बनकर घूम रहा है तो कहीं लोग अजीबोगरीब ब्यूटी टिप्स अपनाते नजर आते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अमेरिकी इन्फ्लुएंसर पैसों को आग में जला रहा है। उसने अपने फायर स्पेस में लकड़ी की जगह पैसों के बंडल का इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट पर लोगों ने बहुत से कमेंट किए हैं और कुछ यूजर ने इसके प्रति निराशा भी जताई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को फेमस अमेरिकी इन्फ्लुएंसर बलवानोविच के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा , ‘ आई विश यू एक्स्ट्रा लक! इस पोस्ट को 44,000 से अधिक लाइक किया गया है और अब तक  1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं।

वीडियो में बलवानोविच ने काले रंग का कोट, टोपी और सनग्लास पहना हुआ है। इसमें वो धधकती आग में नोटों के बंडल फेंक रहे हैं। ऐसा लगता है कि लकड़ी के बजाय वे इन बंडलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां हम आपके लिए वो वीडियो शेयर कर रहे हैं।

आए कई कमेंट

इस वीडियो के चलते बलवानोविच को बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने इस पोस्ट पर बहुत से कमेंट किए और अपनी निराशा जताई। एक यूजर ने कहा कि आप क्या साबित करना चाहते हैं? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। वहीं एक दूसरे यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि गरीबों को बांट दिया करो भाई हम जैसे। वहीं एक यूजर ने निराशा जताते हुए लिखा,’वह ऐसा क्यों करता है जब इतने सारे बच्चे बिना भोजन के हैं? एक यूजर ने तो ये भी दावा किया कि यह पैसे फेक हैं।

बता दें कि बलवानोविच के इंस्टाग्राम पर 1.3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर इस तरह की वीडियो शेयर करते रहते हैं। एक वीडियो में, वह नीले रंग की नाइट रोब में अपने घर के बाहर डॉलर के बंडल उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां पहले से ही पैसे के ढेर लगे हुए हैं।

 

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …