Wednesday , January 8 2025

झारखण्ड : आयकर विभाग का इन ज़िलों में बड़ी कार्रवाई, पढ़े पूरी ख़बर

रांची, गिरिडीह व देवघर में आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने रांची में बरियातू स्थित आलम अस्पताल, डॉ मजीद आलम के आवास समेत उनसे जुड़े पांच ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा टीम ने गिरिडीह में मोंगिया स्टील, सलूजा स्टील एवं लाल फेरो में छापेमारी की है। देवघर में भी छापेमारी चल रही है। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैंष
इन व्यवसायिक संस्थानों में हुई छापेमारी गिरिडीह में हुई छापेमारी में बंगाल, बिहार व झारखंड के आयकर अधिकारी शामिल हैं। सुबह लगभग 6 बजे 30 गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीम मोंगिया, सलूजा एवं लाल फेरो की फैक्ट्रियों में पहुंची। टीम ने एक साथ इन फैक्ट्रियों व कार्यालय के साथ आवास में छापा मारा है। सलूजा इंटरनेशल स्कूल को भी खंगाला गया है। लाल फेरो के टिकोडीह मंझलाडीह में संचालित फैक्ट्री एवं आवास को भी टीम खंगाल रही है। रांची के इस अस्पताल में भी हुई छापेमारी रांची में टीम को अस्पताल में बिना रसीद हर दिन कैश ट्रांजेक्शन के सबूत भी मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी पुराने मामले में हुई है। साल 1995 में आयकर विभाग की टीम ने आलम अस्पताल में छापेमारी की थी। यहां की छापेमारी में 40 अधिकारियों की टीम शामिल हैं।  

Check Also

अलविदा मनमोहन सिंह! पूर्व PM की अंतिम विदाई पर 7 ताजा अपडेट्स

Former PM Manmohan Singh Last Rites: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आखिरी दर्शन …