Tuesday , December 24 2024

प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में एनआईए ने आरोपियों पर कैश इनाम देने की घोषणा की

कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में एनआईए ने आरोपियों पर कैश इनाम देने की घोषणा की है। दो आरोपियों पर पांच-पांच लाख जबकि दो आरोपियों पर 2-2 लाख रुपये का कैश इनाम रखा गया है। कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वांटेड आरोपियों पर कैश इनाम घोषित किया है। जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है वो प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य भी हैं। एनआईए ने आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। एजेंसी ने कहा कि मोहम्मद मुस्तफा उर्फ मुस्तफा पैचार और तुफैल की जानकारी देने वाले को 5-5 लाख रुपये कैश, जबकि उम्मार फारूख और अबुबक्कर सिद्दिक की जानकारी देने वाले को दो-दो लाख रुपये कैश इनाम दिया जाएगा।  
https://twitter.com/ANI/status/1587664518544470017?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1587664518544470017%7Ctwgr%5E74d601b32a83e85aea2532cbdb066a07e496d04a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Fnational-praveen-nettaru-murder-case-nia-announced-cash-reward-banned-pfi-four-wanted-members-23177159.html

घातक हथियार से हुई थी प्रवीण नेट्टारू की हत्या

गौतरलब है कि 19 जुलाई की देर शाम दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में बाइक सवार अज्ञात हमलवारों ने धारदार हथियार से हमला कर प्रवीण नेट्टारू को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के वक्त प्रवीण अपने घर जा रहा था। इस हत्याकांड के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए।

मसूद का हत्या लेने के लिए हुई हत्या!

प्रवीण की हत्या के बाद अहम खुलासे हुए थे। एनआईए के सूत्रों ने दावा किया था कि मसूद की हत्या का बदला लेने के इरादे से प्रवीण की हत्या की गई थी। प्रवीण की हत्या का मकसद स्थानीय लोगों में दहशत फैलाना भी था। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा था कि हत्याकांड में पीएफआई और एसडीपीआई की संलिप्तता का संदेह है

Check Also

27768KM स्पीड, 80 फीट साइज…आज धरती से टकरा सकता है Asteroid, पढ़ें नासा का ताजा अपडेट

Asteroid Earth Collision NASA Alert: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने आज धरती से एक …