जानिए बड़ी चुनौती बन रहे हैं सुपरबग..
एंटी बायोटिक रजिस्टेंट बैक्टीरिया को आमतौर पर सुपरबग कहा जाता है। ये ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जिन पर एंटी बायोटिक दवाओं का असर नहीं होता है। लगातार किसी एंटी बायोटिक दवा या रसायन का सामना करते-करते समय के साथ कुछ बैक्टीरिया अपना ऐसा स्वरूप तैयार कर लेते हैं, जिन पर उन रसायनों का असर नहीं पड़ता है। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए ऐसे बैक्टीरिया जानलेवा साबित होते हैं।
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 2016 में साबुन व अन्य उत्पादों में ट्राइक्लोजन के प्रयोग पर रोक लगा दी थी। हालांकि अभी ज्यादातर देशों में ट्राइक्लोजन का प्रयोग होता है। भारत में भी एक सीमित मात्रा तक इसके प्रयोग की अनुमति है।
टीबी और टिटनस जैसे गंभीर संक्रमणों से लेकर किसी घाव के पक जाने तक में बैक्टीरिया की भूमिका होती है। किसी सतह को छूने से वहां मौजूद बैक्टीरिया का हमारे हाथों के जरिये शरीर तक पहुंच जाना भी आम बात है। यही कारण है कि साबुन से लेकर सफाई से जुड़े कई ऐसे उत्पाद हैं, जो बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो के हालिया शोध में एक चिंताजनक बात सामने आई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि साबुन, टूथपेस्ट और अन्य क्लीनिंग प्रोडक्ट एंटी बायोटिक रजिस्टेंस का कारण बन रहे हैं।