Tuesday , December 24 2024

24% सस्ता हुआ इस कंपनी का शेयर, पढ़े पूरी ख़बर 

स्टॉक मार्केट (Stock Market) संभावनाओं से भरा बाजार है। यहां कभी भी कुछ भी संभव है। नुकसान के बाद भी कई कंपनियां जहां निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) दे देती हैं। तो वहीं, कई बार मुनाफा कमाने वाली कंपनियों के इंवेस्टर्स का हाथ खाली ही रह जाता है। स्मॉल कैप कंपनी Ajit Pulp And Paper लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में इस साल गिरावट देखने को मिली है। लेकिन अब कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है।
क्या कहा है बोर्ड ने?  28 अक्टूबर 2022 को Ajit Pulp And Paper लिमिटेड के बोर्ड सदस्यों की मीटिंग हुई थी। जिसमें राइट्स इश्यू जारी करने पर आम सहमति बनी। सदस्यों ने जिसके बाद इस राइट्स इश्यू की मंजूरी भी दे दी। बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 20 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का अप्रवूल दिया है। हालाकिं कंपनी किस रेशियों में राइट्स इश्यू का मौका देगी इसको लेकर संस्पेंस बरकरार है। कंपनी की तरफ से अभी रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया जाना बाकि है। बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 311 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। बीते एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4.44 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, इस साल कंपनी के शेयर का भाव 5,17 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गया है। 52 वीक हाई की तुलना में कंपनी के शेयर 24.87 प्रतिशत नीचे आकर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें, 166.59 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास 55.60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक के पास 44.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Check Also

Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से क्यों खुश हैं Microsoft के CEO?

Microsoft CEO Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने हाल ही में Apple और …