Thursday , November 7 2024

भारत ने 7वीं बार अपने नाम की महिला एशिया कप, पढ़े पूरी ख़बर

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही एशिया कप इतिहास में भारत ने रिकॉर्ड 7वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को श्रीलंका की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन पर रोक दिया। इसके जवाब में भारत ने दो विकेट गंवाकर ये मैच 69 गेंद शेष रहते 8 विकेट से अपने नाम किया। भारत ने गेंदबाजों के अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में शनिवार को 65 रन पर रोका। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। भारत को सातवीं बार महिला एशिया कप जीतने के लिए 66 रन की जरूरत थी। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मैच जीतने के लिए काफी उत्सुक थी। धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए थे और इसका नतीजा ये रहा कि टीम ने तीन ओवर के अंदर ही 25 रन ठोक दिए थे। चौथे ओवर में शैफाली 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके जेमिमा भी सिर्फ दो रन ही बना सकीं। हालांकि मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को सातवीं बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी दिलवाई। इससे पहले श्रीलंका ने सिलहेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। तीसरे ओवर में कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (06) के रनआउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम के विकेटों की झड़ी लग गयी। रेणुका सिंह (5/3) ने अगले ओवर में हर्षिता मदावी और हसिनी परेरा को आउट किया जबकि अनुष्का संजीवनी रनआउट हो गयीं। इसके बाद रेणुक ने छठे ओवर में कविशा दिलहारी को आउट करके 16 रन पर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ (16/2) ने निलाक्षी डी सल्विा और ओशदी राणासिंह का विकेट निकाला जबकि स्नेह राणा (13/2) ने मलशा शेहानी और सुगंधा कुमारी को आउट किया। India Women vs Sri Lanka Women, Final – Live Cricket Score INDW 59/2 (8), SLW 65/9 (20) 3:06 PM स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को फाइनल में काफी आसान जीत के करीब पहुंचा दिया है।  2:58 PM जेमिमा रॉड्रिग्स पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गईं हैं। वह 4 गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सकी। दिलहारी ने उन्हें आउट किया। 2:53 PM भारत ने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा का विकेट गंवाया है। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई है। 2:45 PM श्रीलंका द्वारा मिले 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है। शुरुआती तीन ओवरों में ही टीम ने 25 रन बना लिए हैं।  2:35 PM भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को श्रीलंका की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन पर रोक दिया। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। 2:26 PM टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ  65 रन ही बना सकी है।  2:16 PM श्रीलंका ने 43 के स्कोर पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया है। कुमारी 24 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुईं। स्नेह राणा ने उन्हें आउट करके मैच में अपना दूसरा विकेट झटका। 2:08 PM भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका के बैकफुट पर धकेल दिया है। श्रीलंका की टीम 15 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 40 रन ही बना सकी है। 1:58 PM श्रीलंका को 8वां झटका राजेश्वरी गायकवाड़ ने रणसिंघे को बोल्ड करके दिया। श्रीलंका ने 32 रन पर 8वां विकेट गंवाया है। रणसिंघे 13 रन बनाकर लौटीं पवेलियन। 1:48 PM श्रीलंका आधी पारी समाप्त होने तक 26 रन पर 7 विकेट गंवा चुका है। रेनुका सिंह को इस दौरान तीन सफलताएं मिली, वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट चटकाए। दो श्रीलंकाई बैटर रन आउट हुईं। 1:44 PM 9वां ओवर लेकर आईं स्नेह राणा ने कॉट एंड बोल्ड कर शहानी को आउट किया और इसी के साथ 25 के स्कोर पर श्रीलंका के 7वें विकेट का पतन हुआ। 1:35 PM पावरप्ले के बाद 7वां ओवर लेकर आईं राजेश्वरी गायकवाड़ ने निलाक्षी डी सिल्वा को बोल्ड कर श्रीलंका को मात्र 18 रन पर 6ठां झटका दिया है। 1:27 PM श्रीलंकाई टीम को पांचवा झटका रेनुका सिंह ने ही पारी के 6ठें ओवर में दिया। इस बार उन्होंने कविशा दिलहारी को क्लीन बोल्ड किया। रेनुका की यह तीसरी विकेट है। 1:18 PM भारत को बैक टू बैक तीन और सफलताएं मिली हैं। रेनुका सिंह ने जहां मादावी को जहां विकेट के पीछे कैच आउट करवाया, वहीं निलाक्षी डी सिल्वा रन आउट हुए। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर दो झटके लगने के बाद बैटिंग करने आई हसीनी परेरा भी गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटी। यह भारतीय टीम की हैट्रिक है। 1:11 PM भारत को पहली सफलता रन आउट के रूप में मिली है। कप्तान अट्टापट्टू हल्के हाथ से शॉट खेलकर एक रन चुराना चाहती थी, मगर साथी खिलाड़ी से उन्हें साथ नहीं मिला और वह 6 रन बनाकर आउ हुईं। 1:08 PM रेनुका सिंह ने भी अपने पहले ओवर की शुरुआत अच्छी की थी, पहली 5 गेंदें डॉट कराने के बाद अट्टापट्टू ने उनकी आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया। 2 ओवर के बाद श्रीलंका 7 रन। 1:04 PM दीप्ति शर्मा ने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन दिए। दूसरे छोर से गेंदबाजी का जिम्मा रेनुका सिंह संभालेंगी। 1:00 PM श्रीलंका की सलामी बैटर अनुष्का संजीवनी और चमारी अथापथु के साथ भारतीय महिली टीम मैदान पर उतर चुकी है। गेंदबाजी की शुरुआत दीप्ति शर्मा करेंगी। 12:35 PM भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मैच प्लेइंग XI भारत विमेंस (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ श्रीलंका विमेंस (प्लेइंग इलेवन): चमारी अथापथु (सी), अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हर्षिता मडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया 12:30 PM श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। 12:00 PM कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 में से 5 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं, ऐसे में हरमनप्रीत कौर आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनना चाहेगी। 11:40 AM ग्रुप स्टेज के 6 में से 5 मुकाबले जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंची थी। वहीं श्रीलंका को सेमीफाइनल में दो बाहर हार का मुंह देखना पड़ा था। भारत और श्रीलंका दोनों टीमों को पाकिस्तान ने धूल चटाई थी। 11:31 AM भारत और श्रीलंका ने विमेंस एशिया कप 2022 में अपने अभिया का आगाज एक दूसरे के खिलाफ ही किया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वालीटीम इंडिया ने ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से धूल चटाई थी। 11:25 AM भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI- भारत – स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और रेणुका सिंह। श्रीलंका – चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, हसीनी परेरा, शहानी मालशा, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया और इनोका रणवीरा। 11:20 AM नमस्कार! भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

Check Also

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, WTC फाइनल में परखच्चे उड़ाने वाले गेंदबाज की वापसी

  स्कॉट बोलैंड की वापसी से मजबूत हुआ ऑस्ट्रेलिया A तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने …