मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खाते में दर्ज है ये उपलब्धि जानें?
यूपी की सत्ता पर लगातार दूसरी बार काबिज होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी का शतकीय दौरा करने वाले पहले सीएम बन गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अपने कार्यकाल में कई मिथकों को तोड़ा है।
उत्तर प्रदेश की सत्ता में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने छह वर्षों में कई मिथक तोड़ने के साथ कई रिकार्ड भी बनाए। योगी आदित्यनाथ काशी यात्रा का शतक लगाने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। काशी की इस शतकीय यात्रा में योगी आदित्यनाथ ने 89 बार काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए हैं।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता में पिछले 37 सालों में किसी भी पार्टी की लगातार दो बार सरकार नहीं रही और न ही लगातार दो बार कोई मुख्यमंत्री बना। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में न सिर्फ दूसरी बार भाजपा को बहुमतों से जीत दिलाई। इससे पूर्व 1980 और 1985 में कांग्रेस ने यूपी में लगातार दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।प्रदेश में 1951-52 के बाद से अब तक ऐसी उपलब्धि डा. संपूर्णानंद, चंद्रभानु गुप्त, हेमवती नंदन बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह जैसे नेताओं के साथ ही मायावती भी हासिल नहीं कर सकीं। इन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनने का तो मौका मिला लेकिन लगातार दूसरा पूर्ण कार्यकाल नहीं मिला। मुलायम सिंह यादव और मायावती दो से अधिक बार यूपी की सीएम बनी पर इन नेताओं ने भी वह उपलब्धि हासिल नहीं की जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खाते में दर्ज हो गई है।