बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली में EOW करेगी पूछताछ
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली पुलिस की EOW विंग यानी आर्थिक अपराध शाखा आज उनसे सुकेश चंद्रशेखर केस में लंबी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री से पूछताछ के लिए EOW ने सवालों की लंबी फेहरिस्त बना रखी है। उनसे 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस केस में ठग सुकेस रंजन शामिल है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस को सोमवार को समन जारी करते हुए आज पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री को सुबह 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस में आने के लिए कहा गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि जैकलीन से पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की गई है। पुलिस जैकलीन से सुकेश के साथ उनके रिश्तों को लेकर सवाल पूछ सकती है। पुलिस जैकलीन से यह पूछ सकती है कि सुकेश के साथ वह कितनी बार मिलीं। यह भी अंदेशा जताया गया है कि यह पूछताछ लंबी हो सकती है। पूछताछ दो दिनों तक चल सकती है, लिहाजा अभिनेत्री को कहा गया है कि वो दिल्ली में अपने ठहरने का इंतजाम कर के ही आएं।
चार्जशीट में जैकलीन का नाम
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में अपनी चार्जशीट में जैकलीन का नाम लिया है। ईडी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि जैकलीन को आपराधिक मामलों में सुकेश की संलिप्तता के बारे में पता था, लेकिन उसने सुकेश के आपराधिक अतीत को नजरअंदाज कर दिया और उसके साथ वित्तीय लेन-देन में लिप्त रही। ईडी ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर पर कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। ईडी ने पहले कहा था कि जैकलीन के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे, जहां उसने चंद्रशेखर से उपहार प्राप्त करने की बात स्वीकार की थी।