Monday , June 2 2025

ACTREC मुंबई में इस पद पर जल्द ही शुरू होने जा रही इंटरव्यू प्रक्रिया…

उन्नत केंद्र उपचार अनुसंधान और शिक्षा कैंसर मुंबई  ने ड्राइवर के रिक्त पद को भरने के लिए विभाग ने इंटरव्यू के आयोजन की घोषणा कर दी है। जिन युवाओं ने 10वीं पास कर ली हैं , तो आप इन पदों के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते हैँ। अनुभवी उम्मीदवारों को विभाग चयन प्रक्रिया में वरियता प्रदान की जाने वाली है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- ड्राइवर

कुल पद  – 1

साक्षात्कार   – 29-7-2022

स्थान- मुंबई

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक मान्य होगी।

वेतन-   20300-25000/-/-

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास कर ली हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार 29-7-2022 को  इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के  मुताबिक  इंटरव्यू  के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

Check Also

जौनपुर के जिला अस्पताल में किन्नरों का तांडव — इमरजेंसी वार्ड में मारपीट और तोड़फोड़, कई स्टाफ घायल

जौनपुर से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां …