Wednesday , October 16 2024

महा विकास अघाड़ी गठबंधन का प्रयोग गलत नहीं था, शिवसेना का फिर होगा सीएम: CM उद्धव ठाकरे

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनके नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का प्रयोग गलत नहीं था और लोगों ने इसका स्वागत किया था। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए अपने साक्षात्कार के दूसरे भाग में, ठाकरे ने कहा कि वह न केवल महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव चाहते हैं, बल्कि विधानसभा चुनाव भी चाहते हैं।

‘शिवसेना का फिर होगा अपना मुख्यमंत्री’

ठाकरे ने दावा किया कि शिवसेना का एक बार फिर अपना मुख्यमंत्री होगा। वह पार्टी कैडर को फिर से जीवंत करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।

62 साल के हुए ठाकरे

बुधवार को 62 साल के हो गए ठाकरे ने कहा कि भाजपा उन लोगों को सब कुछ दे रही है जो मुख्यमंत्री (शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे) से लेकर विपक्ष के नेता (जो वर्तमान में राकांपा के अजीत पवार के पास हैं) के पद तक हैं।

‘मराठी भाषा लोगों को बांटना चाहती है दिल्ली’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई को भड़काना चाहती है और मराठी भाषी लोगों को बांटना चाहती है। अगर मौजूदा शासक विपक्ष से डरते हैं, तो यह उनकी अक्षमता है। लोकतंत्र में कोई भी पार्टी स्थायी विजेता नहीं होती।’

‘2019 में शिवसेना ने भाजपा से तोड़ा नाता’

मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। शिवसेना ने बाद में ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए महाविकास अघाड़ी के हिस्से के रूप में एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।

‘एकनाथ शिंदे शिवसेना से बगावत कर बने मुख्यमंत्री’

पिछले महीने, शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 39 अन्य विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया, जिससे ठाकरे के नेतृत्व वाली विधायक सरकार गिर गई। शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

‘अगस्त से राज्य का शुरू करेंगे दौरा’

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘शिवसेना का फिर से मुख्यमंत्री होगा। मैं पार्टी के आधार और कैडर के विस्तार के लिए काम करूंगा। मैं अगस्त से राज्य का दौरा शुरू करूंगा। मैं अधिकतम सदस्यता चाहता हूं।’

‘मेरा वादा अभी अधूरा है’

ठाकरे ने कहा,  ‘मैं 2019 में बीजेपी से क्या मांग रहा था? ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद और इस पर सहमति बनी। पद मेरे लिए नहीं था। मैंने (शिवसेना संस्थापक और उनके पिता) बालासाहेब से वादा किया था कि मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाऊंगा। मेरा वादा अभी अधूरा है।’

‘मुख्यमंत्री पद को चुनौती के रूप में स्वीकार किया’

ठाकरे ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद को चुनौती के रूप में स्वीकार करना पड़ा। उन्होंने दावा किया, ‘मुझे ऐसा करना पड़ा क्योंकि भाजपा ने जो तय किया था, उसे नकार दिया।’ वर्तमान राज्य के सीएम शिंदे का नाम लिए बिना, ठाकरे ने दावा किया कि जब शिवसेना भाजपा के साथ थी, तो वह (शिंदे) कह रहे थे कि भाजपा शिवसेना को नुकसान पहुंचा रही है

‘भाजपा ने पार की झूठ की सारे हदें’

शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘2019 में, भाजपा ने तय की गई सभी चीजों को नकारकर झूठ की सारी हदें पार कर दी। इसीलिए, महा विकास अघाड़ी का जन्म हुआ। अब वे (शिंदे और अन्य विद्रोही) कहते हैं कि कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को नुकसान पहुंचा रहे थे। वे वास्तव में क्या करना चाहते हैं? वे सिर्फ बहाने ढूंढ रहे हैं।’

‘शिंदे ने बेहद खराब तरीके से हासिल किया मुख्यमंत्री का पद’

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ‘उन्होंने (शिंदे) मुख्यमंत्री पद को बेहद खराब तरीके से अपने लिए हासिल किया है। सत्ता के लिए उनकी वासना ऐसी है कि अब वह अपनी तुलना शिवसेना सुप्रीमो दिवंगत बाल ठाकरे से कर रहे हैं।’

‘मैंने शिंदे से पूछा था कि क्या वह सीएम बनना चाहते हैं’

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने शिंदे से पूछा था कि क्या वह सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा था कि चलो कांग्रेस, राकांपा से बात करते हैं। हम उन्हें बताएं कि हमारे लोग आपके साथ गठबंधन जारी नहीं रखना चाहते हैं। अगर आप भाजपा के साथ जाना चाहते हैं, तो मेरे पास उस पार्टी के लिए कुछ प्रश्न हैं, उन उत्तरों को मेरे लिए प्राप्त करें। लेकिन उनमें (शिंदे) हिम्मत नहीं थी।’

‘भाजपा को शिंदे से सतर्क रहना चाहिए’

ठाकरे ने कहा, ‘नाटकीयता को देखो। पहले, वह (शिंदे) भाजपा की आलोचना करते थे और कहते थे कि वह शिवसेना को खत्म करना चाहती है। उन्होंने मुझे मंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया था। कल वह दावा कर सकते हैं कि वह नरेंद्र मोदी हैं और प्रधानमंत्री पद पर भी अपना दावा ठोंक देंगे। भाजपा को उनसे सतर्क रहना चाहिए।’

विश्वास मत से पहले इस्तीफा देने के फैसले का किया बचाव

उद्धव ठाकरे ने भाजपा से दुश्मन बनाने के बजाय स्वस्थ राजनीति करने को भी कहा। उन्होंने विश्वास मत से पहले मुख्यमंत्री पद छोड़ने के अपने फैसले का बचाव किया (पिछले महीने शिंदे और अन्य विधायकों के विद्रोह के बाद)। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे एक विधायक ने मेरे खिलाफ वोट किया होता तो यह शर्मनाक होता। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव और विश्वास मत में बागियों का पर्दाफाश हो गया है।’

Check Also

Haryana Election Result 2024: BJP की 48 सीटों पर प्रचंड जीत, किन उम्मीदवारों ने मारी बाजी, पढ़िए विनर लिस्ट

  Haryana Election Result 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो …