अगस्त माह में इंदौर में मानसून की वर्षा का शेष कोटा पूरा होने की है संभावना…
शहर में शनिवार सुबह बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। शनिवार को दिन भर ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है। गौरतलब हैं कि पिछले दो से तीन दिनों से शहर में बादल छाए रहने के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिल रही है। शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को शहर में बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की वर्षा होने की संभावना हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में उत्तर उड़ीसा पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, संबलपुर व बालासोर से गुजर रही हैं। इसके असर से अगले दो दिन ग्वालियर, चंबल व सागर संभाग में अच्छी वर्षा होने की संभावना है। इंदौर में अगले अगले दो दिन यदि धूप निकले पर ही गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश में शुक्रवार को नौगांव में 65 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 52 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 35 मिलीमीटर, सतना में 24 मिलीमीटर, भोपाल में 14.7 मिलीमीटर, रायसेन में 11 मिलीमीटर और सागर में 10 मिलीमीटर, ग्वालियर में 6.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। इंदौर में अब तक इस मानसून सीजन की आधी बारिश लगभग हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगस्त माह में इंदौर में मानसून की वर्षा का शेष कोटा पूरा होने की संभावना है।