Sunday , January 12 2025

PM मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने का किया आग्रह…..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘इस वर्ष, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें। 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या इसे अपने घरों में लगाएं। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा।

22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व

पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आज 22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है। 1947 में आज ही के दिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकार किया गया था।’

स्वतंत्र भारत के लिए ध्वज का सपना देखने वाले महान लोगों को याद करें – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा,  ‘आज हम उन सभी लोगों के महान साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन से लड़ रहे थे। हम उनके विजन को पूरा करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’

राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर नहीं लगेगा कोई कर

बता दें, केंद्र सरकार ने पालिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर माल और सेवा कर में छूट दी है। कपास, रेशम, ऊन या खादी से बने हाथ से बुने हुए राष्ट्रीय झंडे पहले से ही इस तरह के कर से बाहर हैं। वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 में किए गए संशोधनों सहित ध्वज संहिता 2002 का पालन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को जीएसटी से छूट दी जाएगी।

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …