इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड के आलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे उनके करियर का आखिरी वनडे मैच था। हालांकि इंग्लैंड की टीम अपने टेस्ट कप्तान को जीत का तोहफा नहीं दे पाई क्योंकि साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस मैच में केवल 5 ओवर की गेंदबाजी की और 8 से ज्यादा की इकोनामी से 44 रन लुटाए। इतना ही नहीं स्टोक्स अपने आखिरी मैच में विकेटलेस भी रहे।
बल्लेबाजी में इंग्लैंड टीम को उम्मीद थी कि वह इस मैच को अपने बल्ले से यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन एडेन मार्करम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और केवल 5 रन के स्कोर पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।