लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 16 मई 2022 को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जनपद एटा जायेगा। जनपद एटा के ग्राम नगला जवाहिर थाना मिरहची में दिनांक 8 मई 2022 को ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए वाद-विवाद पर पुलिस द्वारा कौशलेन्द्र यादव पुत्र घनेन्द्र सिंह के घर पर की गई तोड़फोड़ तथा ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमा लगाने एवं उत्पीड़न की जांच निम्न प्रतिनिधिमण्डल ग्राम नगला जवाहिर जनपद एटा जायेगा।
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी- लश्कर के दो आतंकियों को घेरा गया
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री असीम यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद उ0प्र0, इं0 बृजेश कठेरिया विधायक किशनी, मो0 फहद राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, सुश्री नेहा यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा, परवेज जुबेरी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी एटा शामिल हैं।