Saturday , January 11 2025

16 मई को बस्ती जाएगा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल, किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 16 मई 2022 को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जनपद बस्ती जायेगा। बस्ती में छावनी घनघटा मार्ग निर्माण के नाम पर प्रशासन द्वारा हजारों किसानों की भूमि पर बगैर मुआवजा दिये जबरन कब्जा कर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

Chintan Shivir: देश में अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना, सोनिया गांधी का बड़ा बयान

बिना मुआवजा दिये जमीन पर किया गया कब्जा

एन.एच.ए.आई. द्वारा कोविड काल में जानबूझकर प्रशासन की मिलीभगत से बिना मुआवजा दिये जमीन पर कब्जा किया गया है किसानों और समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा विरोध किये जाने पर किसानों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उत्पीड़न किया जा रहा है जिसकी जांच हेतु प्रतिनिधिमण्डल जनपद बस्ती पहुंचेगा।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय विधायक/पूर्व स्पीकर विधान सभा उ.प्र., लाल जी वर्मा विधायक/पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार, महेन्द्र नाथ यादव विधायक/जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बस्ती, उस्मान सिद्दीकी प्रदेश महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा उ.प्र.,सिद्धार्थ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड एवं जय शंकर पाण्डेय पूर्व मंत्री/प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी उ0प्र0 शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी- लश्कर के दो आतंकियों को घेरा गया

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …