लखनऊ. इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल-उलूम देवबंद से गिरफ्तार किए गए बंग्लादेशी नागरिक तलहा फारुख ने ATS की पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. तलहा फारुख ने एटीएस को बताया कि वह टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जुड़ा था. इस ग्रुप के जरिए उसे जिहाद की ट्रेनिंग दी जाती थी.जिसके बाद पुलिस उससे जुड़े सुराग जुटाने में लग गई है.
एटीएस बांग्लादेश में कुम्मिला जिले के दाउद कंदी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित बरगुआली के रहने वाले तलहा तालुकदार बिन फारुख को देवबंद से गिरफ्तार करने के बाद उसके नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान उससे कई जानकारियां मिली हैं. एटीएस ने बताया कि वह अपने बांग्लादेशी साथी अब्दुल्ला के इशारे पर जेहादी साहित्य का ग्रुप चला रहा था. वह टेलीग्राम लिंक पर जेहादी साहित्य और वीडियो भेजता था.
बताया गया है कि अब्दुल्लाह भी 2021 में कुछ महीनों के लिए देवबंद में रहा था. अब्दुल्ला ने ही तलहा को सेफ ब्राउज़र और वीपीएन का इस्तेमाल सिखाया था. एटीएस को तलहा के हाथों से बांग्ला में लिखे चार रजिस्टर भी मिले हैं. एटीएस पूछताछ कर उससे जुड़े तमाम रिकॉर्ड को जुटाने में लगी है.