Monday , October 7 2024

Noida:धूमधाम से निकली गयी शोभायात्रा, मुस्लिम समाज के लोग बांट रहे कोल्ड ड्रिंक, पानी और जूस

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जनपद में शोभायात्रा निकाली गई। इसी बीच एक अद्भुत वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नोएडा का है। भीषण गर्मी में सैकड़ों हिंदू शोभायात्रा निकाल रहे हैं। इसी दौरान आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते मुस्लिम समाज के लोग कोल्ड ड्रिंक, पानी और जूस बांट रहे हैं। यह वीडियो इस समय काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया हिंदुओं का स्वागत

यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-8 में स्थित बांस बल्ली मार्केट का है। दरअसल, आज पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शोभा यात्रा निकाली जा रही है। हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल समेत काफी हिन्दू संगठन शोभा यात्रा निकाल रहे हैं। इसी बीच यह शोभा यात्रा नोएडा के सेक्टर-8 स्थित बांस बल्ली मार्केट में पहुंची। वहां पर सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। जैसे ही यह शोभा यात्रा बांस बल्ली मार्केट पहुंची। सैकड़ों लोगों ने इस शोभा यात्रा का पहले स्वागत किया और फिर हिंदुओं को कोल्ड ड्रिंक, पानी और जूस की बोतल बांटी गई।

Check Also

जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल होने पर सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

जैन मुनियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया …