Monday , October 7 2024

UP: बृजमोहन सिंह रघुवंशी बने राष्ट्रीय महासचिव, देशभर से बधाई देने वालों की लगी होड़


लखनऊ। प्रदेश के पूर्व डीजीपी व अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन सिंह रघुवंशी को परिषद का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है। जिसके बाद से बृजमोहन सिंह रघुवंशी जी को देशभर से बधाई संदेश आ रहे हैं।

मीडिया में खबर छपने के बाद से देशभर से मिल रही बधाई

वहीं मीडिया में खबर छपने के बाद से परिषद का राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन सिंह रघुवंशी जी को बधाई मिल रही है, इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्रीपति त्रिवेदी, मनीष मिश्रा, नवल कांत सिंह जी के साथ कई पत्रकारों ने बधाई दी है।

बतादें कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह व राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष गंगा सिंह चौहान की उपस्थिति में परिषद के लालबाग कार्यालय में बैठक आहूत की गई। बैठक में पदाधिकारियों के अनुमोदन पर वरिष्ठ पत्रकार बृज मोहन सिंह रघुवंशी को परिषद के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रमेश सिंह, प्रदेश महासचिव उग्रसेन सिंह एवं उदय भान सिंह मौजूद रहे।

Check Also

जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल होने पर सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

जैन मुनियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया …