Monday , October 28 2024

योगी की जीत से इतने खुश हैं BJP सांसद कि खुद बन गए पायलट,विमान में केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों का किया स्वागत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पूरा हो गया है। योगी सरकार के तमाम मंत्रियों ने अब पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। योगी आदित्यनाथ में 2017 के बाद 2022 में फिर से सीएम पद की शपथ ली है।

सीएम योगी और सुनील बंसल की जबरदस्त जोड़ी ने उत्तर प्रदेश में फिर से खिलाया ‘कमल’ !

लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ लेने का अवसर न सिर्फ भाजपा, बल्कि पार्टी के नेताओं के लिए खासा मायने रखता है। योगी के शपथ ग्रहण से पहले एक वीडियो सामने आया, जिसमें बिहार से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी विमान में सवार यात्रियों के स्वागत के लिए फ्लाइट कैप्टन के तौर पर नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजीव प्रताप रूड़ी के चेहरे पर योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है.

योगी की जीत से इतने खुश हैं रूड़ी कि बन गए पायलट

बतादें कि दिल्ली से भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों का दल भी लखनऊ पहुंचा. दिल्ली से ये मंत्री और सांसद जब लखनऊ जाने के लिए विमान में सवार हुए, तो इसके पायलट की सीट पर बिहार से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी नजर आए. विमान में सवार यात्रियों के स्वागत के लिए फ्लाइट कैप्टन के तौर पर सांसद राजीव प्रताप रूड़ी मौजूद थे. उन्होंने सभी यात्रियों और खासकर दिल्ली से लखनऊ जा रहे केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों का स्वागत किया. 

Yogi Adityanath Oath Ceremony: ‘मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं…’ इतिहास रचकर लगातार दूसरी बार यूपी के CM बने योगी आदित्यनाथ

सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों का स्वागत किया

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी इंडिगो की दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उड़ान से पहले रूड़ी यात्रियों के स्वागत की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह के लिए जा रहे अपने पार्टी सहयोगियों और नेताओं का स्वागत करते हैं. के पायलट राजीव प्रताप रूड़ी ने यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘इस फ्लाइट में पार्लियामेंट के बहुत सारे मित्र हैं. यह विशेष अवसर है, जब हम सभी लखनऊ जा रहे हैं. 

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे हैं.’ रूड़ी ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज का नाम लेते हुए कहा कि इस विशेष अवसर पर हम सभी लखनऊ जा रहे हैं, मैं विमान में सवार संसद के सभी सहयोगियों और अन्य यात्रियों का मैं स्वागत करता हूं.

यूपी में दो डिप्टी CM, दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री!

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …