लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में हैं। वहीं बीजेपी गठबंधन के विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया.
केंद्रीय गृह मंत्री और पर्यवेक्षक अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया।
सुरेश खन्ना ने रखा प्रस्ताव
सीएम योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव बीजेपी के सीनियर नेता सुरेश खन्ना ने रखा. इसके अनुमोदन सूर्यप्रताप शाही ने किया.
सीएम योगी की सादगी… नई गाड़ी लेने से किया इंकार, कही ये बात ?
इसके बाद सभी विधायकों ने आम सहमति जताते हुए योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायकों को संबोधित भी किया.
थोड़ी देर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी
उत्तर प्रदेश में इतिहास रचते हुए योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. विधायक दल का नेता बनने के बाद योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने जाएंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन की ओर से योगी आदित्यनाथ को सरकार बनाने का न्योता भेजा जाएगा.