Wednesday , November 6 2024

इकाना स्टेडियम में अंतिम दौर पर शपथ ग्रहण की तैयारियां, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा समेत कई आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

उत्‍तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद दोबारा भाजपा की बहुमत की सरकार बनने की तैयारी जोरों पर चल रही है। 25 मार्च को योगी आदित्‍यनाथ और उनकी नवनिर्वाचित विधायकों की बिग्रेड शपथ लेगी।

2022 के शपथग्रहण का ऐसा भव्‍य आयोजन किया जा रहा है जिसे हमेशा याद किया जाएगा। ये शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है।

इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम दौर में है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण किया। इनके साथ यूपी डीजीपी मुकुल गोयल और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अफ़सर भी रहे मौजूद रहे।

योगी सीएम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भव्य होगा और कई मायनों में अलग होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही विपक्ष के भी कई दिग्गज नेताओं को शपथ ग्रहण का निमंत्रण पत्र भेजा गया है. जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती को भी आमंत्रित किया गया है.

Check Also

वाराणसी में क्यों मचा साईं बाबा को लेकर विवाद? 14 मंदिरों से हटा दी गईं मूर्तियां!

  केंद्रीय ब्राह्मण सभा की ओर से विरोध जताए जाने के बाद से साईं बाबा …