Monday , October 28 2024

विवादों के बीच घिरी ‘The Kashmir Files’ इन सात राज्यों में हुई टैक्स फ्री

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को लेकर बनी निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों बेहद चर्चा में है. सिर्फ फिल्मी गलियारों में ही नहीं बल्कि सियासी हलकों में भी इस फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला : हिजाब पहनना इस्लाम में अनिवार्य नहीं, छात्र यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते

फिल्म को लेकर सियासी दलों के बीच बयानबाजियां हो रही हैं तो वहीं कई दूसरे मुद्दों पर भी फिल्म विवादों में है. इस बीच कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है तो वहीं इसके अलावा 6 राज्यों में इस फिल्म से टैक्स हटा लिया गया है.

इन राज्यों में भी फिल्म फ्री

उधर, द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्यों में हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रेदश जैसे राज्य भी शामिल हो गए हैं. इसके अलावा कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला : कहा- लोकतंत्र का मूलाधार खतरे में है

अब तक डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 7 प्रदेशों की सरकार ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है.

कर्नाटक सरकार ने विधायकों के लिए स्पेशल शो बुक किया

वहीं कर्नाटक सरकार ने अपने विधायकों के लिए फिल्म के स्पेशल शो का भी इंतजाम किया है. सभी विधायकों के लिए मंगलवार शाम 6.45 बजे द कश्मीर फाइल्स का स्पेशल शो बुक किया गया है.

Child Vaccination: अब 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगा टीका, 60+ को मिलेगी प्रिकॉशन डोज

विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्याचार को दिखाती है. फिल्म में दिखाया गया कि आखिर क्यों कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़कर दरबदर भटकना पड़ा था.

बॉक्स ऑफिस में फिल्म का कलेक्शन शानदार

इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार समेत कई दिग्गज कलाकारों का अभिनय देखने को मिल रहा है. साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी शानदार रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

Check Also

Indian Railway: दीवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें

दीवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई …