अलीगढ़। यूपी पुलिस की एसटीएफ ने अलीगढ़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.
केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ़ मौहम्मद खान ने पुस्तिका “कटुसत्य-2” का किया अवलोकन
आरोपियों से पूछताछ जारी
बता दें कि, पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद कर रिवाल्वर और पिस्टल बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

भारी मात्रा में रिवाल्वर बरामद
पुलिस ने बताया कि, गुरुवार को यूपी एसटीएफ की अलीगढ़ यूनिट ने कायमगंज के शहरोंज़, अंजुम, शाहिद, धर्मवीर सिंह, अनूप कुमार और भूरे नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसटीएफ ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में 32 बोर के 19 रिवाल्वर 315 बोर के अर्ध निर्मित रिवाल्वर बरामद किए.
अनुराग ठाकुर ने की पीएम मोदी की तारीफ : कहा- PM ने पूरी दुनिया में विकास का एक मॉडल दिया
हथियारों की तस्करी करते थे
शुरुआती पूछताछ में पता चला किस ये आरोपी भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हथियारों की तस्करी किया करते थे. पुलिस ने इस गैंग से तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. एसटीएफ की टीमें इस गैंग से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.