लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार को राजधानी लखनऊ में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. वह सपा के कद्दावर नेता थे.
गिरिराज सिंह का अखिलेश और कांग्रेस पर हमला : कहा- ये वोट के लिए देश बेच देंगे
अंबेडकर नगर के रहने वाले थे अहमद हसन
सपा की सरकार में अहमद हसन स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे. अहमद हसन अंबेडकर नगर के रहने वाले थे. उन्हें लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे.
लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज
अहमद हसन का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था, जहां उन्होंने आज उपचार के दौरान अंतिम सांस ली, हसन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
India-UAE Summit: भारत-यूएई ने जारी किया साझेदारी का विजन दस्तावेज, जानें बड़ी बातें ?
सीएम योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमद हसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अहमद हसन अंसारी 5 बार एमएलसी रह चुके
विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन अंसारी 5 बार एमएलसी रह चुके हैं. सपा की सरकार में वह स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं. बीमारी के चलते वह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे.
अरमान खान ने पेश की गंगाजमुनी तहजीब : भजन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, घर-घर जाकर किया संपर्क