Wednesday , November 29 2023

UP Elections : कांग्रेस ने लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी का टिकट काटा, मनोज तिवारी को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की. बुधवार देर शाम जारी इस लिस्ट में लखनऊ पूर्व से कांग्रेस ने प्रत्याशी को बदल दिया गया है. कांग्रेस ने इस सीट से पंकज तिवारी का टिकट काटकर एलयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, रायबरेली सीट से पार्टी ने डॉ. मनीषा चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है.

Corona cases : यूपी में पिछले 24 घंटे में 5,052 नए मरीज मिले, एक्टिव केसों की संख्या घटी

कुरसी सीट से उर्मिला पटेल को बनाया प्रत्याशी

प्रत्याशियों की इस सूची में कांग्रेस ने कुरसी विधानसभा सीट से जमील अहमद का टिकट काटकर उर्मिला पटेल पर विश्वास जताया है. वहीं, बाराबांकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद पर दांव लगाया है. भींगा सीट से भी वंदना शर्मा को हटाकर गजाला चौधरी को पार्टी का टिकट दिया है.

सबीहा खातून का टिकट काटा

इसके अलावा, पार्टी ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र पर भी बदलाव करते हुए सबीहा खातून का टिकट काटा है और डॉ. अमरेंद्र भूषण को उम्मीदवार बनाया है. साथ ही पिपराइच सीट से मेनिका पांडेय की जगह सुमन चौहान पर मुहर लगाई है. वहीं, मऊ सीट से मानवेंद्र बहादुर सिंह के स्थान पर माधवेंद्र सिंह को पार्टी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

ADR की रिपोर्ट में प्रत्याशियों पर बड़ा खुलासा : 20% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप

Check Also

यूपी विधानसभा का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से खींचतान

पिछले 532 दिनों से लखनऊ के ईको गार्डेन में 6800 चयन सूची पर नियुक्ति की …