Monday , December 11 2023

यूपी में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण : 24 घंटे में 16,142 नए मरीज मिले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। विगत तीन-चार दिनों से एक्टिव केस की संख्या में कमी आती जा रही है, साथ ही, नए केस की संख्या के सापेक्ष अधिक मरीज उपचारित होकर मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

BJP में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव का लिया आशीर्वाद

24 घंटे में 16,142 नए मरीज मिले

विगत 24 घंटों में 02 लाख 41 हजार 457 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 16,142 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी अवधि में 17,600 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

कुल एक्टिव केस 95 हजार 866 है

वर्तमान में कुल एक्टिव केस 95 हजार 866 है। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन औए टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम है। इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

कल यूपी दौरे पर जेपी नड्डा : इन विधानसभाओं के पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक, बरेली में डोर-टू-डोर करेंगे चुनाव प्रचार

97% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज ली

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 97% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 63% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15-17 आयु वर्ग के 70 लाख 52 हजार से अधिक का टीकाकरण हो गया है। यानी हमारे 50 फीसदी से अधिक किशोर टीकाकवर से सुरक्षित हो गए हैं।

प्री-कॉशन डोज के लिए 50% को वैक्सीन लगी

इसी तरह प्री-कॉशन डोज के लिए पात्र लोगों में से 50% को भी वैक्सीन लग चुकी है। यह स्थिति संतोषजनक है। अभी हम औसतन 25 लाख लोगों को हर दिन टीकाकवर दे रहे हैं, इस क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख दैनिक किया जाए। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव ड्यूटी वाले कार्मिकों को प्री-कॉशन डोज देने की तैयारी कर ली जाए।

अखिलेश के सामने बड़ा संकट : कुंदरकी विधानसभा सीट पर टिकट वितरण के बाद जोरदार प्रदर्शन

राज्य में हुआ सर्वाधिक टेस्टिंग-टीकाकरण

प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 24 करोड़ 42 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, साथ ही 9 करोड़ 74 लाख से अधिक सैम्पल की जांच भी हो चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टेस्टिंग-टीकाकरण है। वैक्सीन की उपलब्धता के लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें।

Check Also

दिल्ली: उत्तरकाशी की टनल खोदने वाले रैट माइनर्स से मिलेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तरकाशी की टनल खोदने वाले रैट माइनर्स से मिलेंगे। केजरीवाल …