Wednesday , September 18 2024

UP: आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से हो रहा अनुपालन, अबतक करोड़ों की हटाई गई प्रचार-प्रसार सामग्री


लखनऊ:  विधान सभा चुनाव-2022 की घोषणा के बाद से जिले में प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी बनाने में जुटा है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 40,83,786 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है.

अब तक कुल 40,83,786 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी

जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 30,20,704 एवं निजी स्थानों से 10,63,082 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं।उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,48,657 तथा निजी स्थानों से 49,212 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 9,849 पोस्टर के 63,270 बैनर के 51,254 तथा 24,284 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 4,338 पोस्टर के 22,397 बैनर के 14,738 तथा 7,739 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

5,52,261 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान  कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5,52,261 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 202 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 611 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 17,45,570 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 120 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से 22 लोगों के विरूद्ध विगत 24 घंटों में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3465 शस्त्र, 3679 कारतूस,214 विस्फोटक एवं 66 बम बरामद किये गये।

7,26 करोड़ रूपये से ज्यादा की शराब जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,26 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 3,20,525 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 3.79 करोड़ रूपये का कैश भी बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 12.59 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4797 कि0ग्रा0 गांजा भी जब्त किया गया है।

कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 33 अभियोग पंजीकृत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  09 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 33 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें से जनपद आगरा में 01, अलीगढ़ में 04, बरेली में 01, बदायूं में 01,रामपुर में 01, श्रावस्ती में 01,देवरिया में 01, कानपुर देहात में 01, झांंसी मेंं 02, रायबरेली में 01, हरदोई में 01, खीरी में 01,बुलंदशहर में 01, बागपत में 01, गाजियाबाद में 01, सहारनपुर में 01, मुजफ्फरनगर में 03, मेरठ में 01, प्रयागराज में 01,प्रतापगढ़ में 01,मऊ में 04, लखनऊ कमिश्नरेट में 01 तथा वाराणसी कमिश्नरेट में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …