Monday , May 20 2024

बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान : गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी

लखनऊ। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

योगी गोरखपुर, केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से लड़ेंगे चुनाव

बड़ी बात यह है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की थी.

20 फ़ीसदी टिकट कटे, 21 नए लोगों को मिले टिकट

बता दें कि, बीस विधायकों का टिकट काटा गया. तक़रीबन 20 फ़ीसदी टिकट कटे. 21 नए लोगों को टिकट मिला है।

Punjab Election : कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने थामा ‘आप’ का दामन

बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है.

  • सीएम योगी- गोरखपुर शहर
  • केशव प्रसाद मौर्या- सिराथु
  • मथुरा- श्रीकांत शर्मा
  • नोएडा- पंकज सिंह
  • हस्तीनापुर- दिनेश खटीक
  • मेरठ- कमल दत्त शर्मा
  • सरधना- संगीत सोम
  • मेरठ साउथ- सोमेंद्र तोमर
  • हापुड़- विजय पाल
  • गढ़- हरेंद्र चौधरी
  • फहेतपुर सीकरी- चौधरी बाबूलाल
  • खेरागढ- भगवान सिंह कुशवाहा
  • बाह- रानी पक्षालिका सिंह
  • बलदेव- पूरन प्रकाश जाटव
  • एत्‍मादपुर- धर्मपाल सिंह
  • आगरा कैंट- जीएस धर्मेश
  • आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्‍याय
  • आगरा नार्थ- पुरषोत्‍तम खंडेलवाल
  • आगरा रूरल- बेबी रानी मौर्या
  • कैराना- मृगांका सिंह
  • थानाभवन – सुरेश राणा
  • चरथावल- सपना कश्‍यप
  • पुरकाजी- प्रमोद उटवान
  • मुजफफरनगर- कपिल देव अग्रवाल
  • दादरी- तेजपाल सिंह नागर
  • जेवर- धीरेंद्र सिंह
  • सिकंदराबाद- लक्ष्‍मीराज सिंह
  • बुलंदशहर- प्रदीप चौधरी
  • स्‍याना- देवेंद्र सिंह लोधी
  • डिबाई- सीबी सिंह
  • अनूपशहर- संजय शर्मा
  • शिकारपुर- अनिल शर्मा
  • खुर्जा- मीनाक्षी सिंह
  • मेरठ कैंट- अमित अग्रवाल
  • किठौर- सत्‍यवीर त्‍यागी
  • मेरठ- कमल दत्‍त शर्मा
  • साउथ -सोमेंद्र तोमर

देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा यूपी

इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, योगी जी की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, भ्रष्टाचारियों, माफियों पर नकेल कसने का काम किया है. बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं. मैं दावे से कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त राज्य बनाकर दिया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

आज यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा है.

विधायकों के बीजेपी छोड़ने से बैकफुट पर पार्टी

दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ था कि सिर्फ 10 फीसदी विधायकों का ही टिकट कटेगा. योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी और उनके समर्थक विधायकों के बीजेपी छोड़ने और समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से पार्टी बैकफुट पर है.

PM मोदी बोले- दुनिया में बजा भारत का डंका, देश में हर साल 16 जनवरी को मनाया जाएगा ‘नेशनल स्टार्ट-अप डे’

Check Also

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा व चंडीगढ़ में बार एसोसिएशन के चुनाव आज

पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की अदालतों और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में आज …