Tuesday , September 17 2024

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का किया गया अंतिम प्रकाशन

लखनऊ। ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बताया गया कि, माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान 2022 का आज अंतिम प्रकाशन किया गया। निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी कैसरबाग स्थित नारी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज पंहुचे और प्रकाशन की गई नामावलियों को देखा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- पार्टी की जन विश्वास यात्रा को मिला जनता का पूरा समर्थन

आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाये गए

उन्होंने बताया कि, निर्वाचन नामावलियों में नए वोटरों को जोड़ने/स्थान्तरण/विलोपन के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाये गए। जिसके बाद 20 दिसंबर 2021 को प्राप्त समस्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण करते हुए आज निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया गया।

अच्छे मतदान के लिए अच्छी मतदाता सूची होना आवश्यक

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि, अच्छे मतदान के लिए अच्छी मतदाता सूची का होना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा माननीय आयोग के निर्देशानुसार जनपद वासियो को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के अभियान भी चलाए गए। उक्त अभियानों में विशेषकर युवाओ और महिलाओं को वोटर बनने पर बल दिया गया।

गोवा में TMC-MGP गठबंधन का वादा- सरकार बनने पर 20 लाख तक का लोन युवाओं को मिलेगा

निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन का विवरण निमन्वत है

◆ कुल मतदान स्थलों की संख्या:- 4018
◆ कुल मतदान केंद्रों की संख्या :- 1526
◆ कुल मतदाताओ की संख्या :- 38,04,114
◆ कुल पुरुष मतदाता :- 20,26,589
◆ कुल महिला मतदाता :- 17,77,319
◆ कुल थर्ड जेण्डर मतदाता :- 206

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …