Tuesday , January 14 2025

डरा रहा ओमिक्रोन : देश में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र में 454 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बनकर टूट रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इस बीच ओमिक्रोन के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं.

स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- IT के छापों से बचने के लिए कोई वैक्सीन काम नहीं आने वाली

देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 1,431 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर भी हो गए हैं.

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 454 मामले सामने आए

राज्यों की बात करें तो, देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 454 मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजधानी दिल्ली में आज 351 मामले दर्ज किए गए. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओमिक्रोन संक्रमित लोग तमिलनाडु में आए हैं. यहां ओमिक्रोन के कुल 118 मामले दर्ज किए गए.

सीएम योगी ने लोहिया अस्पताल में कोविड केयर फैसिलिटी, ऑक्सीजन प्लांट्स का किया औचक निरीक्षण

गुजरात में 115
केरल में 109
राजस्थान में 69
तेलंगाना में 62
हरियाणा में 37
कर्नाटक में 34

केंद्र ने कोरोना जांच को बढ़ाने को कहा

इस बीच, केंद्र ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की जांच में तेजी लाएं. राज्यों से कहा गया है कि वो RTPCR के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट का इस्तेमाल करें.

वैष्णो देवी में भगदड़ मचने से अब तक 13 की मौत: LG ने बिठाई जांच कमेटी, फिर से शुरू हुई यात्रा

साथ ही ICMR से मंजूरी पाने वाली होम टेस्टिंग किट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका फायदा ये होगा कि, कोरोना के पॉजिटिव केस की जांच समय पर हो सकेगी और वक्त रहते पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जा सकेगा.

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …