Saturday , July 27 2024

‘मिशन 2022’ में जीत दर्ज करने के लिए यूपी दौरे पर अमित शाह, देखें 1 जनवरी तक पूरा कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है जिसको लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश दौरे पर है। आज अमित शाह ने कासगंज में जनसभा को संबोधित किया। वहीं उनका चुनावी दौरा इस प्रकार है।

लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट व DRDO लैब का शिलान्यास, रक्षा मंत्री ने CM योगी की जमकर की तारीफ

28 दिसंबर-लखनऊ/हरदोई/भदोही/वाराणसी

★11 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लख़नऊ
★12 बजे- जनसभा कार्यक्रम, हरदोई
★2.30 बजे- जनसभा कार्यक्रम, ज्ञानपुर,भदोही
★7.00 बजे- संगठन बैठक, वाराणसी
★रात्रि विश्राम, वाराणसी
★29 दिसंबर-प्रातः दिल्ली प्रस्थान

30 दिसंबर-मुरादाबाद/उन्नाव/लखनऊ

★11.40 बजे- आगमन,हेलीपैड, मुरादाबाद
★12 बजे- जनसभा कार्यक्रम, मुरादाबाद
★2.30 बजे- जनसभा कार्यक्रम, उन्नाव
★7 बजे- संगठन बैठक,लखनऊ (अवध क्षेत्र)
★रात्रि विश्राम लखनऊ

31 दिसंबर-गोरखपुर/संतकबीरनगर/बरेली

★11.20 बजे- आगमन,गोरखपुर एयरपोर्ट
★12 बजे- जनसभा कार्यक्रम, संतकबीरनगर
★3 बजे- रोडशो-बरेली
★7 बजे- संगठन बैठक बरेली
रात्रि विश्राम बरेली
★1 जनवरी -प्रातः दिल्ली प्रस्थान

कासगंज में ‘बुआ-बबुआ’ पर बरसे अमित शाह, चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा – इस बार भाजपा 300 पार

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …