Happy Christmas 2021: आज 25 दिसंबर का दिन है और पूरी दुनिया पूरे हर्ष और उल्लास से क्रिसमस का त्योहार मना रही है. ईसाई समुदाय के मान्यताओं के अनुसार आज भगवान के पुत्र प्रभु यीशु ने धरती पर जन्म लिया था. उन्होंने लोगों के पाप को खत्म करने और मानव जाती को सही मार्ग दिखाने के लिए ही सामान्य मनुष्य के रूप में जन्म लिया था.
कानपुर में इनकम टैक्स की रेड से जुड़ी बड़ी खबर : DGGI ने पीयूष जैन को हिरासत में लिया
प्रभु यीशु के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनकी जानकारी बेहद कम लोगों को है. आज क्रिसमस के पावन मौके पर हम आपको जीसस के जीवन से जुड़ी 10 रोचक बातें बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं उन रोचक कहानियों के बारे में-
- बाइबिल के अनुसार, प्रभु यीशु को अपना नाम एक फरिश्ते से मिला था. एक फरिश्ता यीशु को लेकर धरती पर मदर मैरी के पास आया. उस फरिश्ते को देकर मदर मैरी डर गई तब उस देवदूत ने कहा कि आप इस धरती पर एक बच्चे को जन्म देंगी जिसका नाम जीसस होगा. उसका राज्य इस धरती से कभी खत्म नहीं होगा.
- जीसस का सरनेम क्राइस्ट नहीं है. पहले फिलिस्तीन के लोगों का सरनेम नहीं हुआ करता था. क्राइस्ट एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है मसीहा.
- ईसाई समुदाय 25 दिसंबर को बहुत धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाता है, लेकिन, आपको बता दें कि जीसस के जन्मदिन (Jesus Christ Birthday) को लेकर कई ईसाई विद्वानों में मतभेद है. कई लोगों का यह मानना है कि जीसस का जन्म ठंड नहीं पतझड़ के मौसम में हुआ था.
- मैथ्यू के अनुसार जीसस के कई भाई बहन थे. उनका नाम था जेम्स, जोसेफ, सायमन और जुडास.
- ईसाई मान्यता के अनुसार जीसस पहले बढ़ई का काम करते थे. उनके भाई जोसेफ भी एक बढ़ई थे और जीसस ने उनसे ही बढ़ई का काम सीखा था.
- कहा जाता है कि जीसस का नयन-नक्श साधारण था लेकिन, उनमें दैवीय तेज था.
- यीशु के की चमत्कारों के बारे में बाइबल में लिखा है. लेकिन, उनका पहला चमत्कार यह थी कि उन्होंने एक शादी समारोह में पानी को शराब में बदल दिया था.
- मैथ्यू के अनुसार प्रभु यीशु आरामाइक, हिब्रू और ग्रीक आदि की भाषा बोला करते थे.
- मैथ्यू के अनुसार जीसस मांस का सेवन करते थे. वह अक्सर मछली खाया करते थे.
- बाइबिल में इस बात का भी ज्रिक मिलता है कि प्रभु यीशु ने 40 दिनों का उपवास रखा था. कोई आम आदमी ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता है.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की उपस्थिति में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ