Saturday , October 19 2024

योगी सरकार का बड़ा फैसला : 17 हजार रिक्त पदों पर होगी आरक्षित वर्ग के शिक्षकों की भर्ती

लखनऊ। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में प्रभावित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें आरक्षित वर्ग के 17000 रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में कांग्रेस की कमान संभालेंगे हरीश रावत, बोले- CM का फैसला बाद में होगा

17000 पदों पर भर्ती का आदेश जारी

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुरेश चंद्र द्विवेदी ने यह जानकारी दी। 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर आंदोलनरत एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की लंबी लड़ाई के बाद योगी सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है। आज बेसिक शिक्षा मंत्री ने 17000 पदों पर भर्ती का आदेश जारी कर दिया है।

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित होगी

इस भर्ती की प्रक्रिया आज से ही शुरु हो गई हैऔर नए साल में इन 17000 शिक्षक पदों पर नियुक्तियां भी हो जाएंगी। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पूरा करने के लिए 30 दिसंबर तक समय रखा है और 6 जनवरी 2022 को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित कर दिया जाएगा।

आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों की भर्ती होगी

सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद दिवेदी ने बताया कि, 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने हेतु आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ कर दी गई है।

उत्तराखंड कांग्रेस में और तेज हुआ घमासान : हरीश रावत के समर्थकों ने की मारपीट, लगाए आरोप

राज्य सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा प्रोसेस फॉलो प्रक्रिया के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची दिनांक 28. 12.2021 तक तैयार की जाएगी। राज्य सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा प्राप्त कराई गई चयन सूची का परीक्षण दिनांक 29 तक किया जाएगा। उसके बाद केंद्र की वेबसाइट पर सूची का प्रकाशन दिनांक 30.12. 2021 को होगा।

17000 पदों पर नई भर्ती किए जाने का फैसला किया गया

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 25.07. 2017 को दिए गए आदेश के अनुपालन में 1,37000 पदों पर दो चरणों 68500 व 69000 में की गई चयन प्रक्रिया के उपरांत रिक्त लगभग 17000 पदों पर नई भर्ती किए जाने का फैसला किया गया है।

अखिलेश के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर IT का छापा, 150 करोड़ बरामद होने की जानकारी

गौरतलब है कि, लंबी लड़ाई के बाद इन आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आज जीत हुई है और योगी सरकार उनके आंदोलन के आगे झुक कर 17000 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं यह उनकी बड़ी जीत है और अब अभ्यर्थी जश्न की तैयारी में लग गए हैं।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …