Friday , January 3 2025

तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन : देश में 170 हुई संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक यह कुल 12 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन में लोगों की सुनीं समस्याएं

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 170 हुई

दिल्ली -28
यूपी-02
महाराष्ट्र-54
कर्नाटक-19
राजस्थान-17
गुजरात-11
केरल-09
तमिलनाडू-01
चंडीगढ़-01
आंध्र प्रदेश-01
तेलंगाना-20
पं.बंगाल-01

लगभग 80 देशों में फैला वायरस

बता दें कि, कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन 80 देशों में फैल चुका है। दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, और डेनमार्क तीन ऐसे देश हैं, जहां कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण तेजी से फैला है। अमेरिका के भी कुछ शहरों में इसका संक्रमण तेजी से फैला है। खबर है कि वहां कम से कम 40 राज्यों में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान हुए अभी एक महीना नहीं गुजरा है, जबकि यह लगभग 80 देशों में पहुंच चुका है।

युवाओं को तोहफा देगी योगी सरकार : 25 दिसंबर को विद्यार्थियों को बांटेंगे मुफ्त स्मार्ट फोन और टैबलेट

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …