Wednesday , November 29 2023

UP:अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां छापेमारी, जानिए सपा ने छापों पर क्या कहा?

लखनऊ। आयकर विभाग की कार्रवाई लखनऊ और प्रदेश के कुछ और शहरों में चल रही है. वहींसमाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव और जैनेंद्र यादव, सपा प्रवक्ता राजीव राय और के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. सपा प्रवक्ता राजीव राय ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है.

Raebareli: विजय रथ पर सवार अखिलेश, बोले- BJP की विदाई तय, 2022 में होगा बदलाव

कहां-कहां आयकर विभाग ने डाला है छापा

  • अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां छापेमारी
  • मऊ में सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर छापेमारी
  • वाराणसी से आई इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी
  • राजीव राय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं
  • मऊ में शहर कोतवाली के सहादतपुरा आवास पर छापा।
  • मैनपुरी,आगरा,लखनऊ में भी इनकम टैक्स की छापेमारी
  • मनोज यादव, जैनेंद्र यादव के आवास पर भी छापेमारी
  • जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू अखिलेश यादव के निजी सचिव
  • अखिलेश के निजी सचिव जैनेंद्र के यहां आईटी की रेड
  • गोमती नगर के विशाल खंड–2 में जैनेंद्र यादव का घर

मैनपुरी के रहने वाले मनोज यादव अखिलेश यादव के करीबी हैं. वो आरसीएल ग्रुप के मालिक हैं. शहर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला बंशीगोहरा निवासी मनोज यादव के घर 12 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे थे आयकर अधिकारी. उनके पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. आयकर विभाग के अधिकारी घर पर लोगों से 2 घंटे से अधिक समय से पूछताछ कर रहे हैं. 

योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- अपने फेवरेट बुलडोजर को लखीमपुर खीरी कब ले जा रहे हो ?


वहीं लखनऊ में अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटू सहित कई के घरों की छानबीन चल रही है. जैनेंद्र का घर लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित है. टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीमों ने की है उनके घर छापे की कार्रवाई. 

पेगासस जासूसी मामले पर पश्चिम बंगाल की ओर से गठित आयोग नहीं करेगा जांच, SC ने लगा दी रोक

सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है. उन्होंने इसे राजनीति विद्वेष से की गई कार्रवाई बताया है. 

Check Also

यूपी विधानसभा का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से खींचतान

पिछले 532 दिनों से लखनऊ के ईको गार्डेन में 6800 चयन सूची पर नियुक्ति की …